जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री सचिन पायलट ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मासिक सूचना पत्र राजस्थान का शुक्रवार को सिविल लाईन स्थित अपने निवास पर विमोचन किया।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ,अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राजेश्वर सिंह, विशिष्ट सचिव, पंचायती राज डॉ. आरूषि मलिक मौजूद रहे। मासिक पत्र का विमोचन करने के पश्चात पायलट ने कहा कि इस मासिक पत्र में विभाग द्वारा जनता से जुड़ी जन – कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमाें की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पंहुच सकेगी व जनता से संवाद स्थापित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ गांव के आम व्यक्ति तक पंहुचे।