After the Anandpal, now Bhim Singh Bhati's encounter with the stress

जयपुर। हैदराबाद में महिला डॉक्टर को मदद के बहाने ले जाकर दुष्कर्म करने और फिर उसे जलाकर मार देने की घटना के आरोपी चार जनों आज सुबह घटनास्थल पर पुलिस की गोली से मारे गए। चारों आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर मौका मुआयना और क्राइम सीन रिक्रिएय करने गई थी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान एक आरोपी ने हथियार छीन लिया और फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें चारों आरोपी मारे गए। एनकाउंटर आज तड़के हुआ। सुबह हैदराबाद पुलिस ने इसकी पुष्टि की।

एनकाउंटर का पता लगते ही जहां लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही पर दाद दी और पुलिस टीम का स्वागत किया, वहीं इस घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरु हो गए। केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं तो बसपा सुप्रीमो मायावती और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एनकाउंटर का समर्थन किया है। गौरतलब है कि 27 नवम्बर की रात महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करके दरिंदों ने उसकी हत्या करके जिंदा जला दिया था। इस घटना से देशभर में गुस्सा उबला और प्रदर्शन हुए।

पुलिस ने तीन दिन में ही चार आरोपियों को पकड़ लिया। आज आरोपियों को घटनास्थल पर लाए तो पुलिस के हथियार छीनकर भागने और फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी फायरिंग में आरोपी मारे गए। उधर महिला डॉक्टर के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की मौत के 10 दिन के अंदर आरोपियों को मार दिया। तेलंगाना सरकार, पुलिस को बधाई देता हूं। इससे मेरी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी और अपराधियों में भय पैदा होगा।

LEAVE A REPLY