जयपुर। उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीना से बुधवार को यहां आयोजित होने वाले उद्योग विभाग- एक संवाद कार्यक्रम में जयपुर सहित पांच जिलों और भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के करीब 40 औद्योगिक परिसंघों के प्रतिनिधि संवाद करेंगे।
उद्योग विभाग द्वारा 11 दिसम्बर को दोपहर 2.10 बजे से सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जिविसन एवं कन्वेंसन सेंटर जेईसीसी में आयोजित उद्योग विभाग- संवाद कार्यक्रम विषयक कार्यशाला में उद्योग मंत्री की उपस्थिती में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल, आयुक्त उद्योग मुक्तानंद अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी राज्य सरकार के नवाचारों सहित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी भी देंगे।
संभाग स्तर पर उद्योग विभाग-एक संवाद कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में समग्र औद्योगिक विकास को गति देना, जिलों में निवेश की संभावनाओं को तलाशना, निवेश के लिए प्रोत्साहित करना और औद्योगिक परिसंघों और संबंधित विभागों से जिला स्तर पर ही समन्वय स्थापित कर स्थानीय स्तर पर बेहतर तालमेल विकसित कर औद्योगिक निवेश को बढ़ाना है। संवाद कार्यक्रम में रीको, बीआईपी, आरएफसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 21 नवंबर से संभाग स्तरीय उद्योग विभाग-एक संवाद कार्यक्रम के तहत उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर व भरतपुर संभाग में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। इस कड़ी में बुधवार 11 दिसम्बर को जयपुर, दौसा, सीकर, झुन्झुनू, अलवर और भिवाडी के औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग से संयुक्त निदेशक श्री एसएस शाह, कोऑर्डिनेट व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जयपुर शहर श्री डीडी मीणा और ग्रामीण श्री सुभाष शर्मा को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।