dr.subhas garg, private University, Bharatpur

जयपुर। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि विकास में हम सबकी सहभागिता आवश्यक है तभी विकास को अपेक्षित गति मिल पायेगी। शिक्षा से सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में तेजी परिवर्तन होता है ऎसी स्थिति में चाहिये कि सभी बालक-बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मुहैया करायें।

डॉ. गर्ग सोमवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के घुस्यारी एवं तुहिया के उच्च माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें वितरित करने के बाद आयोजित समारोहों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के साथ साथ छात्राओं की उच्च शिक्षा पर अधिक ध्यान दे रही है इसी वजह से सरकार ने छात्राओं की स्नात्कोत्तर की फीस समाप्त कर दी है। उन्होंने बताया कि भरतपुर में आगामी वर्ष में निजी क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत का विश्वविद्यालय शुरू होगा जिसमें सामान्य विषयों के साथ साथ पैरामेडिकल व रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू होंगे।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने विद्यार्थियों से आग्रह कि वे अध्ययन में पासबुक अथवा सीरीज का उपयोग नहीं करें अपितु पुस्तकों का नियमित अध्ययन करें जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक अंक प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में धन की कमी नहीं आने देगी और शिक्षण संस्थानों के भवनों के सुदृढीकरण के कार्य सहित आवश्यक उपकरण समय पर उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिये कि वे संस्थान में गुटखा-तम्बाकू अथवा पान का उपयोग नहीं करें यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित को चार्जशीट दी जायेगी। घुस्यारी के सरपंच ओमवीर द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खिलाडियों को नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नगर निगम द्वारा रूॅध इकरन गॉव में निर्मित कराई जा रही गौशाला का अवलोकन किया और अधिशाशी अभियंता को निर्देश दिये कि इस गौशाला के एक भाग को आगामी सप्ताह में शुरू करें ताकि आवारा पशुओं के कारण किसानों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके। गौशाला के परिसर में गेट लगाने के अलावा पीने के पानी के लिये नलकूप लगाने की व्यवस्था भी तत्काल करायें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूत थे।

LEAVE A REPLY