जयपुर। स्वर्गीय अभिनेता ओमपुरी की याद में जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में सरिलिस्टिक (surrealist) फिक्षन फिल्म ‘ए मिलियन रिवर्स‘ का राजस्थान प्रीमियर आयोजित किया गया। इस फिल्म में ओमपुरी एवं भारतीय अभिनेत्री लिलेट दुबे मुख्य भूमिका में थे।‘ए मिलियन रिवर्स‘ फिल्म कला का सरिअलिस्ट (surrealist) वर्क है, जिसमें अति वास्तविक स्थिति को दर्षाने के लिए फिल्म की विषिष्ट संरचना को बदला गया है, इसलिए इसमें मनोवैज्ञानिक अनुभवों के उदाहरण दिए गए है, जो जीवन का और अधिक वास्तविक प्रतिनिधिक है। यह फिल्म पहचान के खत्म होने एवं परिवार का टूटने के कुछ विषयों की पड़ताल करती है, जो एक बड़ी भू-राजनैतिक कहानी व हिंसा का प्रतिनिधित्व करती है। यह पंजाब व काष्मीर के आंतरिक परिदृश्य एवं विभाजन की विरासत के आगे की भी पड़ताल करती है। यह फिल्म सम्पूर्ण खामोषी वाले सम्बंध के समग्र विषय के साथ ब्लैक एंड व्हाइट में बनाई गई है। साथ ही मनोवैज्ञानिक व आंतरिक परिदृश्य की भावना को दोहराने के लिए इसमें अलग साउंड का प्रयोग भी किया गया है। यह फिल्म प्रसिद्ध अभिनेता ओमपुरी की अंतिम फिल्मों में से एक है, जिनका गत माह निधन हो गया था। फिल्म में ओमपुरी एवं दुबे ने एक शादीशुदा जोड़े का अभिनय किया है, जिनका रिश्ता टूटने के कगार पर है। ओमपुरी का चरित्र उनकी मृत्यु के साथ संघर्ष कर रहा है और इस वैचारिक अवस्था में वे कल्पनाओं में बहने के बजाय अपनी पत्नी के पास वापस नहीं लौटने का निर्णय लेते हैं।

LEAVE A REPLY