थर्ड पिग्गी बैंक इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल की अवार्ड सेरेमनी
जयपुर। राज्य के फिल्मकार राजस्थानी भाषा में प्रदेश के साहित्य और संस्कृति का दिग्दर्शन कराने वाली शार्ट फिल्में बनाने के लिए आगे आए। शॉर्ट फिल्में लक्ष्यपरक और उद्देश्यपरक होती है, जो कम अवधि में संदेश दर्शकों तक पहुंचाती है। आज आवश्यकता इस बात की है कि दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के साथसाथ जल की बचत और संरक्षण सरीखे सामाजिक सरोकारों पर फोकस करते हुए अच्छी स्टोरीज पर लघु फिल्मों का निर्माण किया जाए।
यह विचार प्रदेश के कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को जयपुर में दुर्गापुरा स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट सियाम में थर्ड पिग्गी बैंक इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल की अवार्ड सेरेमनी में व्यक्त किए। उन्होंने फेस्टिवल के आयोजकों को टीम स्पिरिट के साथ कार्य करने के लिए बधाई दी और इस अवसर पर इंडियन फिल्म पैनोरमा के एनीवर्सरी एडिशन का विमोचन भी किया।
डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा पूरी दुनियां में ऎसी अनूठी भाषा है, जिसमें फस्र्ट पर्सन-प्रथम पुरूष के पुकारे जाने में भाषा और शब्दों के चयन से तीसरा व्यक्ति इस बात का अंदाज लगा सकता है कि वार्तालाप में शामिल व्यक्तियों में क्या सम्बंध है। राजस्थानी भाषा का शब्दकोश् बड़ा समृद्ध है। इसमे ऊंट के 200 से अधिक पर्यायवाची हैं, राजस्थानी गीतों और धुनों का कोई सानी नहीं है। इनको आधार बनाते हुए राजस्थानी भाषा में साफ सुथरी और सदेंशपरक फिल्में बनाई जाए, सरकार की ओर से इसमें उचित सहयोग दिया जाएगा।
कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2019-2020 के बजट में प्रदेश में ‘राजस्थानी लिटरेचर फेस्टिवल‘ के आयोजन की घोषणा की है। इस आयोजन के लिए कला, साहित्य और संस्कृति विभाग के स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। सरकार की मंशा है कि यह एक ऎसा आयोजन हो जिसे साहित्य के कुम्भ के रूप में पहचान मिले और प्रत्येक साल इसका बेसब्री से इंतजार हो।
कार्यक्रम में विशिष्ट शासन सचिव ,गृह श्री पीसी बेरवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पूनम छाबड़ा,बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स के अभिनेता श्री लिलीपुट, इंडियन फिल्म पैनोरमा के एडीटर इन चीफ श्री रतन कुमार शर्मा, फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री प्रीतेश माथुर, श्री संजय सक्सेना, डायरेक्टर ग्रेविटी इवेंट्स रेणु और श्री संजय सक्सेना सहित सिने कलाकार, कलाप्रेमियों सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।