जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को मुम्बई में वेदान्ता उद्योग समूह के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल के पिता उद्योगपति स्व. द्वारका प्रसाद अग्रवाल की प्रार्थना सभा में शामिल हुए और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
गहलोत ने दिवंगत की धर्मपत्नी श्रीमती वेदवती अग्रवाल एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक-संतप्त परिजनों को सहन-शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।
मुम्बई के वाई.बी. चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री रविवार सुबह यहां पहुंचे। प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने चव्हाण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष पूर्व केन्दर््रीय मंत्री श्री शरद पवार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार भी उपस्थित थे।
-राइट टू हेल्थ के लिए चलाया ‘निरोगी राजस्थान’ अभियान
गहलोत ने मुम्बई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजस्थान में आमजन को ’राइट टू हेल्थ’ देने के लिए ’निरोगी राजस्थान’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कृत-संकल्प है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) तथा शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) में निरन्तर सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रभावी परिणाम के लिए जन जागरण एवं राजनीतिक प्रतिबद्धता के साथ जनसहभागिता भी आवश्यक है।