जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कमिटी कार्यालय जयपुर में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष व् संभाग संयोजक उपस्थित रहे .मीटिंग में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व् AICC मेंबर अमित पूनिया की अध्यक्षता में हुई. जिसमे व् पूर्व मंत्री श्री केवल सिंह पठानिया जी प्रभारी राजस्थान (राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन) मुख्य अतिथि रहे.
इस बैठक में संगठन द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों के समीक्षा की गई उपरोक्त बैठक में आगामी पंचायती चुनाव की रणनीति व् आगामी कार्यक्रम के सन्दर्भ में चर्चा व् विचारविमर्श किया गया व् सभी से सुझाव लिए गए . सभी के सुझावों पर जिला विशेष कार्य योजना बनाई गई व् संगठन की पंचायती राज चुनाव में सक्रिय भूमिका नीचे के स्तर पर रहे इस पर चर्चा हुई. साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा की गई पंचायती चुनाव में शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता समाप्त करने को लेकर विपक्षी पार्टी जो कांग्रेस को शिक्षा विरोधी बताने की भ्रान्ति फैला रही है उसे दूर करने के सन्दर्भ व् जनता को शिक्षा की अनिवार्यता हटाने का मूल भूत कारण समझने व् जागरूक करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई, जिसके लिए जिला स्तर के कार्यकर्ता सक्रियता से काम करेंगे .
साथ ही साथ अधिक से अधिक युवा स्थानीय स्तर पर पंचायती चुनाव लड़ सकें उसके लिए भी युवाओं के बीच जाकर युवाओं को प्रेरित करने का कार्य करेंगे . व् सरकार की जो पिछले एक वर्ष की उपलब्धि रही व् योजनाएं लागु की हैं उसके बारे में भी जनजागरूकता पोस्टर , पम्फ्लेट व् संवाद के द्वारा किया जायेगा .बैठक के उपरांत माननीय पीसीसी अध्यक्ष-उपमुख्यमंत्री -प्रदेश अध्यक्ष- पंचायती राज मंत्री श्री सचिन पायलट जी के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष राजीवगांधी पंचायती राज संगठन अमित पूनिया व् प्रदेश प्रभारी श्री केवल सिंह पठानिया जी के नेतृत्व में सभी जिला अध्यक्ष व् प्रदेश पदाधिकारियो ने व्यक्तिगत मुलाकात की, व् इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारियो ने प्रदेश के आगामी पंचायती राज चुनाव के सम्बन्ध में अपनी तैयारिओं का ब्यौरा देते हुए आगे की राणनीति व् कार्य रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की व् श्री पायलट जी ने संग़ठन के जीतने वाले सदस्यों को आगामी पंचायत चुनावों में अवसर देने की बात कही । आज के कार्यक्रम में संगठन के सभी जिला अध्यक्ष , प्रदेश पदाधिकारी श्री जसवंत गुर्जर , नारायण सिंह राठौर , श्याम पुरोहित , राष्ट्रीय महासचिव पंचायती राज संगठन अरविन्द बाघ जी समेत संगठन के सभी पदाधिकारियो ने बैठक में शिरकत की .