Mahendra Soni, Commissioner,dipr, Information Public Relations

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेन्द्र सोनी ने गुरुवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है।

ias Mahendra Soni, Commissioner,dipr, Information Public Relations

पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री सोनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के महत्व को प्रचार-प्रसार के माध्यमों से राज्य के दूरदराज के इलाकों में रह रहे लोगों तक पहुंचाना रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पूरे राज्य में कार्यरत सूचना एवं जनसंपर्क कर्मियों का पूरा सहयोग लिया जाएगा।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री राजपाल सिंह यादव, अतिरिक्त निदेशक श्री प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना, संयुक्त निदेशक श्री अरूण जोशी, संयुक्त निदेशक श्री गोविंद पारीक तथा संयुक्त निदेशक श्री शिवचंद मीणा सहित विभिन्न शाखा प्रभारी अधिकारियों ने विभाग की कार्य प्रणाली की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY