जयपुर।राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच में 15 पूर्णकालिक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। आदेशानुसार जोधपुर (द्वितीय) में श्यामसुंदर लाटा, अजमेर में रमेश कुमार शर्मा, बाड़मेर में शंकर लाल पुरोहित, चित्तौड़गढ़ में प्रभु लाल आमेटा, दौसा में राम सिंह मीणा, डूंगरपुर में राजेश सिंह शेखावत, जैसलमेर में मलार खान मंगलिया, जालौर में राजकुमार, करौली में देवकरण गुर्जर, पाली में यतींद्र प्रकाश शर्मा, सीकर में राजेंद्र कुमार पारीक, उदयपुर में प्रकाश चंद्र पगारिया, जोधपुर (प्रथम) में चंद्रकला जैन, बूंदी में रविंद्र कुमार माहेश्वरी एवं चूरू में फूलचंद झांझडिया को नियुक्त किया गया है।