जयपुर। महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जयपुर समेत देशभर में भक्त भगवान शिव की आराधना में सुबह से ही तल्लीन दिखे। शिवालयों में भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई।
जयपुर के शिवालयों में तो सुबह से ही भक्त पूजा अर्चना करते दिखे। रात्रि को भगवान भोले बाबा के गुणगान को लेकर कई जगह पर भक्ति संध्या के आयोजन होंगे। जयपुर के प्रमुख शिवालय ताडकेश्वर जी, झारखण्ड महादेव जी, जंगलेश्वर महादेव, चमत्कारेश्वर महादेव, धूलेश्वर महादेव, भूतेश्वर महादेव, रोजगारेश्वर महादेव आदि मंदिरों समेत हर कॉलोनी और बस्ती के शिव मंदिरों में अलसुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ी। भजन-कीर्तन के आयोजन भी होते रहे। भक्तों ने शर्बत, प्रसादी की स्टॉल भी लगाई।