चेन्नई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चार साल की सजा भुगत रही अन्नाद्रमुक की राष्ट्रीय महासचिव शशिकला नटराजन की जेल जिंदगी खासी मुश्किलों से गुजर रही है। कहां तो आरामदायक जिंदगी बसर कर रही थी, वहीं अब जेल में जमीन पर सोना पड़ रहा है। घर का खाना, टीवी की सुविधा भी नहीं मिली है शशिकला को। जेल में बना खाना ही उन्हें मिल रहा है। जेल सूत्रों के मुताबिक, दिन भर गुमसुम सी बैठी रहती है। हालांकि महिला कैदियों को देखकर वह मुस्करा देती है। मिलने के लिए भी पार्टी नेता उनके पास आते हैं। जेल नियमों के तहत उन्हें मिलाया जाता है। खास बात यह है कि शशिकला देश की पहली लेडी सीरियल किलर के पास रखा गया है। सायनाइड मल्लिका के नाम से मशहूर लेडी सीरियल किलर केडी केंपम्मा को उनके बगल में रखा गया है। लेडी सीरियल किलर पर आरोप है कि वह मंदिर जाने वाली महिलाओं से दोस्ती गांठ कर उन्हें प्रसाद के नाम पर कुछ खाने को देती थी, जिसमें सायनाइड मिला हुआ होता था। महिला की तत्काल मौत हो जाती थी। फिर वह महिला के सोने-चांदी के गहने उतारकर फरार हो जाती थी। कई महिलाओं को इस तरह जहर देकर मार चुकी है। कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर वह भी बंगलूरू जेल में सजा भुगत रही है। हालांकि शशिकला किसी भी कैदी से बात नहीं कर रही है। सिर्फ मुस्करा कर जवाब दे रही है।