youth run, Jaipur

भारत में होगा पहली इन्डोर मेराथन का आयोजन, हेल्थ वर्कर्स , पुलिस ,पत्रकार ,सफाई कर्मियों सहित सभी कोरोना वारियर्स को करेंगे सलाम

jaipur. हमारे और आपके लिए कोरोना वारियर्स एक दानव से लड़ रहे है बिना अपनी जान की परवाह करे बिना कही हेल्थ वर्कर्स के रूप में टेस्ट कर रहे है और हमारा उपचार कर रहे है ,तो कही पुलिस के रुप में रात दिन खड़े होकर नियमो का पालन करवा रहे है , तो कही पत्रकार के रुप में हम तक हर पल खबरे पहुंचा कर सावचेत करने के साथ अपडेट कर रहे है , तो कही सफाई कर्मी के रूप में हर गली मोहल्ले में सफाई रख हमे सुरक्षित कर रहे है , कही किराना और मेडिकल स्टोर खोल कर हमे हर जरुरत की चीज़ मुहया करा रहे है ,तो कही बिजली पानी कर्मचारी के रूप में हमे किसी भी असुविधा से बचा रहे है ऐसे सभी कोरोना वारियर्स को सलाम करने के लिए इस कोरोना काल में देश में पहली बार और संभवतया आखिरी बार रन यूनाइटेड – मेराथन एट होम का आयोजन किया जाएगा
ये केटेगरी होगी मेराथन में – रन यूनाइटेड – मेराथन एट होम में किसी भी आम मेराथन की तरह ही ४२ किमी /२१ किमी /१० किमी /५ किमी और २ किमी की दुरी अपने घर के अन्दर ही तय करनी होगी
क्या करना होगा – रजिस्ट्रेशन के लिए 222.२०द्वद्बठ्ठह्वह्लद्गह्यशद्घह्म्ह्वठ्ठठ्ठद्बठ्ठद्द.ष्शद्व पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा , इसमें वो ही भाग ले सकते है जो फिजिकली और मेडिकली पूर्ण रूप से फिट है , रजिस्ट्रेशन के पश्चात २६ अप्रैल को सुबह ५ बजे से शाम ८ बजे तक अपने घर के लिविंग रूम में या फिर बोलकॉनी में या फिर टेरेस पर या फिर अपने घर के गार्डन में रन या वाक करते हुए अपना डिस्टेंस पूरा करना होगा , घर से बाहर रन /वाक करने पर पार्टिसिपेंट को डिस क्वालीफाईड कर दिया जायेगा , रन /वाक को कोई भी स्मार्ट वाच या एप में रिकॉर्ड कर भेजना होगा .
२० मिनट्स ऑफ़ रनिंग कम्युनिटी के फाउंडर और जयपुर मेराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने कहा की हाल ही में अनेक जगहों पर रनरस ने अपने घर पर ही रनिंग करते हुए लोगो को मोटिवेट किया हे , इस रन में सभी रनर्स अपने रन को कोरोना वारियर्स को समर्पित करते हुए इसे समाप्त करेंगे साथ ही बी फिट बी सेफ का मेसेज देंगे

LEAVE A REPLY