mla Hanuman Beniwal, new party, jaipur big relly
mla Hanuman Beniwal, new party, jaipur big relly

jaipur. राजस्थान के नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोरोना महामारी से जुड़े मामले को लेकर राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गये बयान को गैर ज़िम्मेदाराना बताया है ,एनडीए सांसद बेनीवाल ने कहा की पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री के साथ ३ बार वीसी से प्रदेश के हालातो की समीक्षा की है साथ ही प्रदेश के आम लोगो को उज्ज़वला योजना , पीएम किसान निधि व पीएम ग़रीब कल्याण योजना के माध्यम से लाभान्वित किया है.

वहीं हज़ारो मैट्रिक टन गेहूँ राजस्थान की जनता के लिए सरकार को भेजे वहीं आपदा से निपटने के लिए सरकार को आर्थिक पैकेजे दिया वही राज्य आपदा प्रबंधन के नियमो मे भी ढील दी है 7सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले मे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्पष्टीकरण की माँग की है.

LEAVE A REPLY