जयपुर। प्रदेश में हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर 2020 को केन्द्र एवं राज्य सरकार के समस्त विभागों, अद्र्धसरकारी संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा सचिव मंजू राजपाल ने परिपत्र जारी कर राज्य के समस्त विभागों, कार्यालयों, अद्र्ध सरकारी संस्थाओं एवं राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं मेें हिन्दी दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किये जाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने हिन्दी दिवस पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एवं इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा है। उन्होंने विभागों, कार्यालयों एवं संस्थाओं में आयोजित कार्यक्रमों की सूचना निदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग को भिजवाया जाना  सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

LEAVE A REPLY