SMS hospital will be formed between Trauma Center, underpass, High Court withdraws
जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह चिकित्सालय में अब बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए मास्क लगाना ही सबसे सहज उपाय है। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जागरूकता लाने के लिए अस्पताल परिसर में पोस्टर, होर्डिग भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिए निशुल्क मास्क भी वितरित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY