जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 15 फरवरी से लगाई जाएगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि अगले सप्ताह वेक्सीन लगाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके अंतर्गत वे लाभार्थी जिन्हें 16 जनवरी को पहली कोरोना डोज दी गई थी, उन्हें अब दूसरी डोज लगायी जाएगी। इसके अतिरिक्त सामाजिक न्याय व आधिकारिता व कृषि विभाग के लाभार्थियों को भी कोरोना की पहली डोज लगायी जाएगी।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस सप्ताह उन सभी हैल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर का भी टीकाकरण किया जाएगा, जिन्हें अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि ऎसे 8 प्रतिशत हैल्थ केयर वर्कर और 20 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर के लिए टीकाकरण के बड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्र साइट में 300-500 लाभार्थियों तक का टीकाकरण किया जा सकेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  सत्र साइट पर आने वाले सभी लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि मंगलवार तक सभी एचसीडब्ल्यू और फ्रंट लाइन वर्कर की सूची तैयार होना सुनिश्चित किया जाए। अर्धसैनिकों सबंध में उन्होंने कहा है कि उनके लिए आने वाले दिनों में अधिक सत्र साइट बनाकर टीकाकरण किया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि 18 जनवरी को जिन लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन पहली डोज दी गई थी, उन्हें 17 फरवरी से दूसरी डोज दी जाएगी। इसमें स्कूली शिक्षकों को प्रमुखता से सम्मलित किया जाएगा। इसके लिए कम से कम 150 लाभार्थी वाले सत्र साइट बनायी जाएंगी। इसमें कम से कम 90 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि18 फरवरी को टीकाकरण नहीं किया जाएगा।
चिकित्सा मंत्री ने 19 फरवरी तक बचे हुए सभी हैल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी साइट पर 300-400 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद केवल दूसरी डोज सभी सत्र साइट पर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY