30 मार्च 2021. गुड फ्राइडे, अम्बेडकर जयंती, रामनवमी एवं महावीर जयंती के शुभ त्यौहारों के अवसर पर पूरणमल फूलादेवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मरीजों को 25 अप्रैल 2021 तक बिना रिप्लेसमेंट के रक्त दिए जाने की घोषणा की गई है. जयपुर के मिलाप नगर स्थित स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, विद्याधर स्थित अग्रसेन ब्लड बैंक एवं मालवीय नगर स्थित अपेक्स स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक से मरीज बिना रिप्लेसमेंट के रक्त ले सकते हैं.
ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर एस एस अग्रवाल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा नियमित रक्तदान करने की वजह से ही बिना रिप्लेसमेंट रक्त देना संभव हो पाया है. अतः स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें ताकि भविष्य में भी मरीजों को रक्त लेने के लिए रिप्लेसमेंट में रक्त देने की आवश्यकता न पड़े.