जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में आसमानी बिजली गिरने से होने वाले जानी नुकसान पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने पीड़ितों के लिये अनुग्रह राशि की भी घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यालय की एक ट्वीट में कहा गया है, “मध्यप्रदेश के कुछ भागों में बिजली गिरने से होने वाला जानी नुकसान दुखद है। राज्य सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के करीबी परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जायेगीः प्रधानमंत्री मोदी।”

LEAVE A REPLY