जयपुर। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत पूरे सितंबर महीने में आयोजित किए जा रहे ‘पोषण माह’ समारोह के एक हिस्से के रूप में देशभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में इरानी ने महिलाओं और बच्चों की समग्र बेहतरी सुनिश्चित करने की दिशा मेंसभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यू) और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के दृढ़ एवंअथक प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया और उनसे पोषण 2.0 में शामिल किए जा सकने लायक अपने विचार और सुझाव भेजने का आग्रह किया।
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महीने भर चलने वाले पोषण माह से जुड़े समारोहों के दौरान देशके सभी जरूरतमंद जिलों के आंगनवाड़ी केंद्रों में विशेष रूप से ‘पोषण वाटिका’की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इरानी ने इस संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और पोषण वाटिका को नए सिरे से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने को कहा।
केन्द्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के संदर्भ में एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र सुनिश्चित करने काप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण और मिशन है और इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक बुनियादी ढांचाऔर सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। इरानी ने कहा कि पोषण 2.0 के माध्यम से आंगनबाडी केन्द्रों को बेहतर बुनियादी ढांचे से लैस कर उन्हें और अधिक सक्षम बनाया जाएगा और महिलाओं एवं बच्चों की पोषण – संबंधी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जायेंगे।
इरानी ने यह भी बताया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष बीमा योजना शुरू की जा रही है और इसके लिए राज्य सरकारों से आवश्यक विवरण प्रदान करने का अनुरोध किया गया है ताकि उन्हें बीमा कवर प्रदान किया जा सके। अपने संबोधन का समापन करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पोषण माह सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रतिआभार प्रकट करने का एक अवसर भी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों का न सिर्फ एक महीना बल्कि पूरे साल नमन होना चाहिए।