पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर उमड़े कार्यकर्ता, हजारों कार्यकर्ता-समर्थकों ने दी बधाईयां।
- राकेश कुमार शर्मा, एडिटर इन चीफ जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर। पीसीसी चीफ व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने जन्मदिवस पर सियासी ताकत दिखाई। प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता और समर्थक डोटासरा को बधाई देने पहुंचे। दिन भर कांग्रेस कार्यालय के बाहर मेले सा माहौल रहा। सोशल मीडिया पर भी डोटासरा के जन्मदिन की पोस्ट वायरल होती रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट समर्थक विधायकों ने भी पीसीसी कार्यालय पहुंचकर बधाईयां दी। मंत्रियों, भाजपा विधायकों व नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी। एक तरह से डोटासरा ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जन्मदिवस के बहाने अपनी सियासी ताकत दिखा ही दी। हर जिले से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता आए। यहीं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी बधाईयां देने पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की धुन पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को फूलमालाएं पहनाई। स्मृति चिन्ह भेंट किए।पूर्व पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट की बगावत के चलते आलाकमान ने पायलट को पीसीसी चीफ पद से हटा दिया। उनकी जगह पर 14 जुलाई, 2020 को शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को पीसीसी चीफ बनाया गया। डोटासरा को इस पद पर सवा साल होने जा रहे हैं। हालांकि अधिकांश समय कोविड महामारी में चला गया। अब कोविड की दूसरी लहर थमने के बाद संगठन कार्यों में तेजी आई है। कोविड की वजह से पिछले साल डोटासरा ने जन्मदिवस नहीं मनाया था। इस बार महामारी का प्रकोप थमने के चलते डोटासरा ने भी जन्मदिवस के बहाने पूरे प्रदेश में अपनी सियासी ताकत दिखाई है। जिस हिसाब से प्रदेश भर से करीब पच्चीस तीस हजार कार्यकर्ता व समर्थक बधाईयां देने पहुंचे है, उसके कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। जन्मदिवस कार्यक्रम के चलते स्टेशन रोड व संसार चन्द्र रोड पर दिनभर जाम की स्थिति लगी रही और वहां मेला सा माहौल रहा। एक तरह से डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को अपनी सियासी ताकत दिखाई है और संदेश दिया है कि वे किसी के मोहरे नहीं है। उनकी अपनी पकड़ है और कार्यकर्ता भी उन्हें पसंद करते हैं।
- जिस तरह से सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व अन्य वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों व विधायकों ने डोटासरा को शुभकामना संदेश दिए और उक्त दोनों ही गुटों के विधायक पीसीसी कार्यालय पहुंचकर बधाईयां दी गई है, उससे साफ है कि डोटासरा के दोनों ही गुटों से संबंध अच्छे हैं। जन्मदिवस के दिन पीसीसी में राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह की प्रेसवार्ता थी। दिग्विजय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान ही केक काटकर डोटासरा को बधाई दी। जिसका राष्ट्रीय स्तर पर भी संदेश गया है। एक तरह से डोटासरा ने जन्म दिवस के बहाने अपनी पीसीसी चीफ पद पर स्थापित नेता होने का संदेश दे दिया है। जिस तरह का उत्साह नजर आया है, उससे लगता है कि भविष्य में डोटासरा संंगठन के जरिये अपनी यह जलवा और दमखम बरकरार रखेंगे।