जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहेगी। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में मौके पर ही लोगाें के काम कर राहत प्रदान की जा रही है। हजारों नामांतरण खुल रहे हैं, बंटवारे हो रहे हैं, रास्ते को लेकर किसानों की समस्याओं का समाधान हुआ है। सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिला है।
गहलोत बुधवार को टोंक जिले की उनियारा पंचायत समिति के बोसरिया गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देवली-उनियारा विधायक हरीश मीना की मांग पर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बनेठा, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय नगरफोर्ट तथा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, आवां को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरफोर्ट को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान लोगों को उनकी पंचायत में ही राहत देने की मंशा से शुरू किए गए हैं, जिसमें 22 विभागों के काम हो रहे हैं। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को हर क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के विद्यार्थी उच्च शिक्षा एवं रोजगार प्राप्त करने में पीछे नहीं रहें।
गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सभी लोगाें को घर में नल से पीने का पानी मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य सरकार त्वरित गति से कार्य कर रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य के हर व्यक्ति को निशुल्क उपचार का लाभ मिले, इसलिए राज्य सरकार शत-प्रतिशत लोगों का बीमा कराना चाहती है, ताकि कोई भी परिवार बीमारियों के इलाज में आर्थिक रूप से परेशान न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल पर चार रूपये एवं डीजल पर पांच रूपये प्रति लीटर वैट में कटौती की है। इससे राज्य के राजस्व मेें लगभग 6300 करोड़ रूपये सालाना की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि 10 माह पूर्व भी पेट्रोल तथा डीजल पर वैट में 2 प्रतिशत की कमी कर प्रदेश की जनता को राहत दी गई थी।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर अभियान की समीक्षा कर रहे हैं। वे आमजन के बीच आकर उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। आज गांवों में गरीब वर्ग के बच्चे भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विगत दो साल में राज्य में 2 हजार 500 स्कूल क्रमोन्नत हुई हैं।
देवली-उनियारा विधायक हरीश मीना ने आधुनिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षित करने में पीछे न रहें। उन्हाेंने कहा कि हमारे देश का विकास महिला शिक्षा के बिना नहीं हो सकता। अगर महिलाएं शिक्षित होंगी तो पूरा परिवार तरक्की करेगा।
टोंक जिला कलेक्टर टोंक चिन्मयी गोपाल ने जिले में प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग के तहत आयोजित शिविरों की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर निवाई-पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा, जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, नगर पालिका अध्यक्ष उनियारा मोनिका गुर्जर, प्रधान उनियारा फूलबाई मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष देवली नेमीचंद जैन, प्रधान देवली गणेश राम जाट, पूर्व विधायक निवाई-पीपलू कमल बैरवा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शिविर में ग्रामीणों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य का वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY