जयपुर। थ्री एम डॉट बैंड के चर्चित अखिल भारतीय नाट्य समारोह जयरंगम का दसवां संस्करण शुक्रवार को ‘शो मस्ट गो ऑन’ के संदेश के साथ शुरू होगा।समारोह संयोजक हेमा गेरा ने बताया कि इस बार जयरंगम तीन दिन का होगा जो 17 से 19 दिसम्बर तक ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही स्तरों पर किया जाएगा। इस दौरान हर दिन शाम को दो नाटकों के ऑनलाइन मंचन किए जाएंगे ये नाटक देश के अनेक ख्यातन्याम रंगकर्मियों के निर्देशन में मंचित होंगे। समारोह की शुरूआत 17 दिसम्बर को दोपहर *12.00 बजे पैनल डिस्कशन ‘शो मस्ट गो ऑन’ * के साथ में होगी जिसमें जयरंगम के फाउन्डर  दीपक गेरा की इस टैग लाइन और रंगकर्म के प्रति उनके समर्पण भाव पर हेमन्त आचार्य के साथ अश्विनी कुमार, संजय कोठारी, जेके जाजू, सतीश शर्मा, अक्षत पांडे, संजीव सचदेव और इरिना गर्ग चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर *1.00 बजे गौरी रामनारायण प्ले टू प्रोडक्शन * विषय पर और दोपहर 2.00 बजे अजीत राय *भरत मुनि के नाट्य शास्त्र और उसकी प्रासंगिकता * पर आधारित मास्टर क्लास लेंगे।

– शाम 5.30 बजे जेकेके में मंचित होगा नाटक ‘राम’

इसी दिन शाम 5.00 बजे जवाहर कला केन्द्र में जाने-माने फिल्म अभिनेता और नाट्य लेखक व निर्देशक मकरंद देशपाण्डे के लिखित, निर्देशित और अभिनीत नाटक ‘राम’ का मंचन होगा। जेकेके के रंगायन की सीमित बैठक क्षमता व कोविड प्रोटकॉल के कारण इस नाटक में प्रवेश केवल निमन्त्रण पत्रों के जरिए ही दिया जाएगा। इसी दिन दिन में थिएटर निशा बैंगलौर के रंगकर्मी जाने माने नाट्य निर्देशक वी. बालाकृष्णन के निर्देशन में अंग्रेज़ी नाटक ‘मर गाज़ी’ का ऑनलाइन मंचन होगा।

LEAVE A REPLY