cm Ashok Gehlot, sensitivity, innocence, vimlesh sharma journalists, janprahari express

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। यह जानकारी स्वयं सीएम ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में सीएम ने कहा कि बेहद हल्के लक्षण है। परेशानी नहीं है, लेकिन मेरे संपर्क में आए सभी लोग स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं। इस् ट्वीट से कुछ देर पहले ही सीएम पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। बुधवार को उनके पुत्र व आरसीएस अध्यक्ष वैभव गहलोत कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
– वीकेंड और लॉकडाउन नहीं लगेगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन का विचार नहीं है और ना ही वीकेंड कफ्र्यू लगेगा। गहलोत गुरुवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने स्पष्ट किया कि सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है। लॉकडाउन से रोजगार और बिजनेस प्रभावित होने की आशंका रहती है। व्यापार नहीं होगा तो लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा। लोग कोरोना को गंभीरता से लेते हुए सावधानी बरतें। लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, हालांकि एक भी रोगी गंभीर नहीं है। ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगने के कारण यह हुआ है। इसलिए सभी को वैक्सीन लगाना जरूरी है। कोरोना की पहली, दूसरी लहर और वर्तमान हालात में फर्क है। यह कम घातक है। चिंता इस बात की है कि एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ओमीक्रॉन तेजी से फैलता है। इसमें कई म्युटेंट बनकर नया वेरिएंट बन जाता है। ऐसे में यह ज्यादा खतरनाक हो जाता है। पूरी दुनिया में यह फैल तो चुका है, लेकिन मौतें ना के बराबर है।
– आज से नई गाइडलाइन
राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन सात जनवरी से लागू होगी। गाइडलाइन में जयपुर और जोधपुर के नगर निगम क्षेत्रों के आठवीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान स्थगित कर दिए गए है। साथ ही रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा।

LEAVE A REPLY