जयपुर। राज्य सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की रेपिड एंटीजन जांच की अधिकतम दर 50 रूपए प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित कर दी है।
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के संकल्प को द्वष्टिगत रखते हुए सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
गालरिया ने आदेश की कडाई से पालना सुनिश्चित करवाने और अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY