दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज कैमरे में हुआ कैद
चौमूं। गोविंदगढ़ थाना इलाके के ढोढ़सर गांव में शुक्रवार देर रात को दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर लाठी भाटा जंग हो गया। और करीब एक दर्जन लोगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। इस सीसीटीवी फुटेज में युवक हाथों में लाठी-डंडा लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते विरोध प्रदर्शन करने लगे। मामले की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ सीओ राजेश ढाका व गोविंदगढ़ थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा मैं जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से समझाइश की गई। लेकिन स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपनी जिद पर अड़े रहे। फिलहाल ढोढ़सर गांव का मुख्य बाजार लोगों ने बंद कर रखा है।
वही आपसी कहासुनी के दौरान उपजे खूनी संघर्ष विवाद में पूरण पुत्र कालूराम बुनकर निवासी ढोढ़सर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उपचार जारी है।
इनका कहना है कि :-
दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर विवाद होने का मामला सामने आए हैं। मामले में पुलिस तीन-चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। दो पक्षों में आपसी झगड़ा क्यों हुआ इस बात का पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY