पुणे। भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ अपनी मजबूत पकड़ बना ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट गवांकर 143 रन बनाए। इस तरह उसे पहली पारी के आधार पर भारत पर 298 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल चुकी है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान स्टीव स्मिथ (59) और मिचेल मार्श (21) रन बनाकर मैदान पर डटे हैं। जो तीसरे दिन टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 256 रनों से खेलना शुरू किया। दिन के शुरुआत में ही स्टार्क (61) के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी 260 रनों पर सिमट गई। वहीं जवाब में बल्लेबाजे करने आए भारतीय खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह ढह बिखर गए। बाद में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (10) और शॉन मार्श (0) तथा हैंड्सकॉम्ब (19) को स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आऊट किया। रेनशॉ (31) को जयंत यादव ने आउट किया। बाद में बेहद संभल कर खेलते हुए कप्तान स्मिथ और मिचेल मार्श ने 52 रनों की साझेदारी की। अपनी पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज विजय (10), चेतेश्वर पुजारा (6), विराट कोहली (0), राहुल (64), रहाणे (13), रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन सहित भारतीय टीम 105 रनों पर ढेर हो गई।