जयपुर. विश्वकर्मा इलाके में सोमवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उछलकर ट्रक के टायर के नीचे आए डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में विद्याधर नगर की जैम्स कॉलोनी निवासी शाहरूख खान के डेढ़ साल के बेटे समद की मौत हो गई। शाम करीब 4 बजे शाहरूख पत्नी सिमरन और बेटे समद के साथ बाइक से विश्वकर्मा रोड नंबर-17 जा रहा था। इसी दौरान रोड नंबर-16 पर गरिमा फैक्ट्री के पास सामने से आ रहे ट्रक ने क्रॉस करने के दौरान साइड दबा दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे मिट्‌टी में गिर गई। शाहरूख पत्नी सिमरन के साथ गिरा तो डेढ़ साल का समद मां की गोद से उछलकर ट्रक के टायर के नीचे आ गिरा। ट्रक के कुचलने से उसकी मौते पर ही मौत हो गई।

LEAVE A REPLY