जयपुर। बेसहारा, गरीब, असहाय लोगों के लिए अन्नदान कर उन लोगों तक अन्न पहुंचाकर उनका पेट भरना ही हिन्दू धर्म की सच्ची सेवा है, ये विचार विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिया ने जयपुर प्रान्त के दो दिवसीय दौरे पर दुर्गापुरा स्थित श्रीराम पार्क, जैन मन्दिर शान्ति नगर पर विहिप की ओर से चलाये जा रहे ’एक मुठ्ठी अनाज’ के कार्यक्रम की सभा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने प्रत्येक कार्यकर्त्ता को हर रोज हर घर से एक मुठ्ठी अनाज लाने का संकल्प दिलाया। डॉ. प्रवीण भाई तोगडिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पूरे भारतवर्ष में कई ऐसे बेसहारा, निर्धन, असहाय लोग है जो हर रोज बिना रोटी खाए सो जाते है उन्हीं की सेवा के लिए विहिप के द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ’एक मुठ्ठी अनाज’ जैसी योजना को चलाया गया है। इस योजना के अन्तर्गत सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया कि हर कार्यकर्ता प्रत्येक घर से एक मुठ्ठी अनाज लायेगा एवं हर माह की एकादशी को संगठन द्वारा संचालित अन्नपूर्णा अन्न बैंक में जमा करायेगा। जिसके बाद उस अन्न को उन बेसहारा, गरीब, असहाय लोगों तक पहुंचाया जायेगा जिससे की उनका पेट भर सके।

LEAVE A REPLY