जयपुर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने व उत्कृष्ट खिलाड़ियों के रिक्त पदों को भरने के लिए नवीन प्रावधान को मंजूरी दी है, जिससे उत्कृष्ट खिलाड़ियों के विज्ञापित पदों को भरने तथा पात्र अभ्यर्थियों के चयन में आसानी होगी।

उल्लेखनीय है कि भर्तियों में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के पदों के लिए बडी संख्या में अनाधिकृत प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होते हैं। इन अभ्यर्थियों के अपात्र घोषित होने से उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के पद रिक्त रह जाते हैं। अब भर्तियों में इस प्रकार रिक्त रहे पदों को भरने के लिए मेरिट अनुसार शेष रहे अभ्यर्थियों में से दोगुने अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ताकि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पद रिक्त ना रहें।

LEAVE A REPLY