जयपुर. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और नवोदय विद्यालय समिति में 1919 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 25 से 50 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है। कैंडिडेट्स का सिलक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 40 हजार से 2 लाख 60 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर में टीचर्स के 1616 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 35 साल की उम्र से लेकर 50 साल तक के उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।