– प्रताप नगर सेक्टर 26 में देर रात की घटना, उपचार के दौरान रिंकू मीणा की हुई मौत
जयपुर. प्रताप नगर थाना सेक्टर 26 में एक युवक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। घटना देर रात 1 बजे की बताई जा रही हैं। मलारना डूंगर निवासी रिंकू मीणा अपने दोस्त शिवाड निवासी रोहित के साथ कमरे में था। इस दौरान पिस्टल चलने से गोली रिंकू मीणा के पेट में लग गई। घायल रिंकू मीणा को मकान मालिक और अन्य युवकों ने जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रिंकू मीणा की मौत हो गई। अब तक की जांच में सामने आया है कि रोहित सेक्टर 18 में रहता था। वह रिंकू मीणा से मिलने के लिए उसके कमरे पर आया हुआ था। रात 1बजे दोनों दोस्त बात कर रहे थे इस दौरान रोहित ने रिंकू के पास रखी हुई पिस्टल को देखा और उसे छेड़ने लगा। इस दौरान पिस्टल में गोली फंस गई जिसे निकालने के दौरान एकाएक गोली चली जो रिंकू मीणा के लग गई।
कमरे से गोली चलने की आवाज आने पर मकान मालिक और अन्य लोग कमरे में पहुंचे। जहां पर रिंकू मीणा लहूलुहान हालत में गिरा पड़ा था। जिसे आसपास के युवकों की मदद से जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान रिंकू ने बताया कि रोहित पिस्टल देख रहा था जिससे गोली चल गई। उपचार के दौरान रिंकू मीणा की मौत हो गई हैं। वहीं घटना के बाद से रोहित फरार है। पुलिस ने दो युवकों को डिटेन किया हुआ है जिन से पूछताछ चल रही हैं।
जयपुर में हथियार का प्रचलन दिनों दिन बढ रहा हैं। युवक हथियार का उपचार डराने के लिए करने लगे हैं। प्रताप नगर और जगतपुरा ईलाके में कई बार पुलिस को सूचना मिली है कि यहां पर युवक अवैध हथियार रख कर बदमाशी करते हैं। लेकिन उसके बाद भी पुलिस रिकवरी करने में कामयाब नहीं होती। 5से 6हजार रुपए में ये युवक भरतपुर या एमपी से हथियार मंगवा लेते हैं। अधिकांश युवक पढाई के लिए जयपुर का रुख तो करते हैं लेकिन गलत संगत में आने और पैसे की चाह के चलते वह बदमाशी का रास्ता पसंद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY