खेतड़ी. राजस्थान का एक और जवान रविवार को कश्मीर में शहीद हो गया। राजपूताना राइफल्स के हवलदार सतपाल सिंह बीते करीब 10 दिन से उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) के आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट थे। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 11 अगस्त को आर्मी कैंप पर हुए हमले वे घायल हो गए थे। बीते 10 दिनों में शेखावटी क्षेत्र के तीन लाल देशसेवा में शहादत दे चुके हैं। सतपाल सिंह झुंझुनूं के जैतपुरा गांव के रहने वाले थे। सिंह के सिर व कमर में गोलियां लगी थीं। गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनका ऑपरेशन भी सफल रहा था, लेकिन वे रिकवर नहीं कर पाए। रविवार सुबह वीरगति को प्राप्त हो गए। आखिरी बार सतपाल ने 10 अगस्त को रक्षाबंधन पर अपने परिवार से बात की थी। उन्होंने कहा था आप त्योहार मनाओ, हमें तो ड्यूटी करनी है। इसके बाद परिवार वालों को सतपाल के आतंकी हमले में घायल होने की सूचना मिली। सतपाल के बड़े भाई राजेश कुमार ने बताया कि उनकी बांयी आंख के ऊपर सिर में गोली लगी थी। उनका जम्मू आर्मी हॉस्पिटल में 5 घंटे ऑपरेशन चला था। राजेश भी सेना में नायब सूबेदार हैं। वे सियाचिन में पोस्टेड हैं। राजौरी आतंकी हमले में भाई के जख्मी होने की सूचना मिलते ही वे आर्मी हाॅस्पिटल पहुंच गए थे। डॉक्टर्स ने सतपाल के सिर का ऑपरेशन कर गोली निकाली थी। ऑपरेशन होने के बाद तबीयत में सुधार हो रहा था। गोली लगने से इन्फेक्शन गर्दन तक फैला तो ऑपरेशन के लिए उन्हें उधमपुर ले जाया गया। उधमपुर के आर्मी हॉस्पिटल में गर्दन का ऑपरेशन होने के बाद उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव चलता रहा। वे 11 दिन आईसीयू में रहे। राजेश ने बताया कि यूनिट के अधिकारियों के उधमपुर पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसके बाद पार्थिव देह को जम्मू व दिल्ली में उनकी यूनिट व भारतीय सेना की ओर से गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सोमवार शाम तक पैतृक गांव लाया जाएगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके परिवार वाले उनके साथ उधमपुर हॉस्पिटल में ही थे। सेना के अनुसार, 11 अगस्त को राजौरी के परगल सेक्टर में आर्मी कैंप पर दो आतंकियों ने हमला कर दिया था। जवाबी हमले में दोनों आतंकी ढेर हो गए थे, लेकिन 5 जवान गोलीबारी में घायल हो गए थे। इनमें से चार जवान अब तक शहीद हो चुके हैं, जबकि एक जवान का इलाज चल रहा है। इस हमले में झुंझुनूं जिले के ही मालीगांव का राजेंद्र भांबू भी शहीद हो गए थे। सीकर के रहने वाले आईटीबीपी के जवान सुभाष चंद्र बैरवाल 16 अगस्त को पहलगाम में शहीद हो गए थे।

LEAVE A REPLY