-29.18% हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया
अडाणी समूह एनडीटीवी मीडिया समूह में 29.18% हिस्सेदारी खरीदेगा। अडाणी ग्रुप की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क के जरिए यह डील की जाएगी। एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड की सब्सिडियरी वीपीसीएल के जरिए हिस्सेदारी खरीदने की बात कही गई है। अडाणी मीडिया नेटवर्क के सीईओ संजय पुगलिया ने लेटर जारी करके यह जानकारी दी। अडाणी ग्रुप के एएमजी मीडिया ने एनडीटीवी में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए भी पेशकश की है। अडाणी ग्रुप ने एनडीटीवी में 294 रुपए प्रति शेयर की दर से 26% हिस्सेदारी के लिए 493 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की है। इसके बाद एनडीटीवी के शेयर मंगलवार को 5% बढ़कर 376.55 रुपए पर बंद हुए। अडाणी ग्रुप ने पिछले एक साल में 1.31 लाख करोड़ के 32 बड़े सौदे किए लंबे समय तक कोयला और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश करने के बाद अडाणी ग्रुप अब राइस से लेकर ट्रैवल पोर्टल, मीडिया, ग्रीन एनर्जी और सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण करके कारोबार को डायवर्सीफाई कर रहा है। ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए डेटा के मुताबिक पिछले साल भर में ग्रुप ने 1.31 लाख करोड़ रुपए से 32 से ज्यादा सौदे किए हैं। अब यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा सौदे करने वाले समूहों में शुमार हो गया है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक वर्तमान में गौतम अडाणी की नेटवर्थ लगभग 11 लाख करोड़ रुपए है। हाल ही में अडाणी समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होलसिम से लगभग 81 हजार करोड़ रुपए में अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदी थी। अडाणी ग्रुप ने 26 अप्रैल, 2022 को एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई थी। इसमें मीडिया कारोबार चलाने के लिए एक लाख रुपए की इनिशियल ऑथराइज्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल का प्रॉविजन किया गया है। इसके जरिए पब्लिशिंग, एडवरटाइजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग समेत मीडिया रिलेटेड कई प्रोजेक्ट्स हैंडिल किए जाएंगे।