जयपुर। नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के मामले में गिरफ्तार किशनलाल सुधार को जाली नोट मामलात की विशेष कोर्ट ने पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाने में सब इंस्पेक्टर कैलाश कुमार ने 16 मार्च, 2011 को नया शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि किशनलाल सुथार के कमरे से करीब नौ हजार रुपए के नकली नोट, स्केनर, कागज रिम, कटर व जाली नोट बनाने में सहायक सामग्री पकड़ी थी। पुलिस पूछताछ में किशन लाल सुथार ने बताया कि बेरोजगारी और आर्थिक तंगहाली के चलते उसने नकली नोट छापने और उसे बाजार में चलाने की योजना बनाई थी। हालांकि वह नकली नोट चलाने से पहले ही धरा गया।

LEAVE A REPLY