Sexually-harassing

-नशीला जूस पिलाकर किया दुष्कर्म
जयपुर. पुलिसकर्मी बता युवक के नशीला जूस पिलाकर महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर अश्लील वीडियो से धमकाकर उसे चुप करा दिया। शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। दबाव बनाने पर अपने दोस्त से झूठी शादी करवा दी। तीन महीने तक आरोपी का दोस्त ने भी दुष्कर्म किया। आदर्श नगर थाने में पीड़िता ने शनिवार रात मामला दर्ज करवाया है। एसएचओ विष्णु खत्री ने बताया कि दिल्ली निवासी 25 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पति से विवाद के बाद वह दिल्ली छोड़कर जयपुर आ गई। प्रताप नगर इलाके में किराए से रहकर एक होटल पर काम करने लगी। मई 2021 में होटल में आने वाले कस्टमर राजेन्द्र सिंह से मुलाकात हुई। बातचीत होने पर राजेन्द्र सिंह ने खुद को पुलिसकर्मी होना बताया। 4 जून 2021 को वह उसको वायरलेस पुलिस लाइन घाटगेट स्थित क्वार्टर पर ले गया। उसे बिना बर्फ का जूस पीने को ऑफर किया। ज्यूस में नशा मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी राजेन्द्र सिंह ने उसके साथ रेप किया। करीब साढ़े तीन घंटे बाद होश आने पर खुद को नग्न पाकर विरोध किया। बोला ज्यादा बोली तो तेरी अश्लील रिकॉर्डिंग मेरे पास है। होटल मालिक को बताकर काम से निकलवा दूंगा। मांग में सिंदूर भरकर बोला, ले अब तू मेरी पत्नी है। शादी करने का वादा कर हर दो-तीन दिन में रेप करने लगा। शादी का दबाव बनाने पर बहाने बनाने लगा। मजबूरी बताकर नारायण यादव नाम के दोस्त से झूठी शादी करवाई। आरोपी नारायण यादव भी पिछले तीन महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एसचओ विष्णु खत्री का कहना है कि पीड़िता के परिवाद पर शनिवार रात एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी राजेन्द्र सिंह को एफआईआर में पुलिसकर्मी होना बताया है, जिसने वायरलेस पुलिस लाइन क्वार्टर पर नशीला ज्यूस पिलाकर बेहोशी की हालत में आरोपी के रेप करना बताया है। पीड़िता के बयान और मेडिकल के बाद राजेन्द्र के पुलिसकर्मी और उसकी पोस्ट के बारे में पता लगाया जाएगा।
– पड़ोसी ने किया नाबालिग से रेप
जयपुर में 16 साल की लड़की से पड़ोसी युवक ने रेप किया। वह बहला-फुसलाकर उसे रामदेवरा जैसलमेर ले गया था। जहां टैंट में रखकर उसके साथ जबरन रेप किया। हफ्ते भर से लापता नाबालिग को ढूंढकर पुलिस जयपुर ले आई है। भट्‌टाबस्ती थाना पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया। एफआईआर हुकम सिंह ने बताया कि नाबालिग से रेप मामले में आरोपी प्रहलाद बोहरा (24) निवासी गांव मेहत दूदू हाल भट्‌टाबस्ती को गिरफ्तार किया है। भट्‌टाबस्ती निवासी 16 साल की लड़की के किडनैप का मामला दर्ज करवाया गया था।

LEAVE A REPLY