जयपुर. राजस्थान में 3 दिन नॉनवेज और स्लाटर हाउस (बूचड़खाने) बंद रहेंगे। स्वायत्त शासन विभाग ने पर्यूषण पर्व और अनंत चतुर्दशी के पर्व को देखते हुए प्रदेशभर में सभी मांस-मच्छी की दुकानों और बूचड़खानों को बंद रखने के आदेश दिए है। आदेशों की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। आदेशों के मुताबिक 30 और 31 अगस्त को जैन धर्म के पवित्र दिन पर्यूषण पर्व एवं संवत्सरी होने और 9 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी होने के चलते स्वायत्त शासन विभाग ने ये आदेश जारी किए है। आदेशों की पालना नहीं करने पर संबंधित दुकान संचालक पर कार्यवाही की जाएगी और उसे सील कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि जयपुर शहर में ही मांस-मच्छी बेचने की करीब 2 हजार दुकानें है, जो नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हैरिटेज के क्षेत्र में संचालित है।

LEAVE A REPLY