जयपुर. जयपुर में एक महिला बिजनेसमैन से रेप का मामला सामने आया है। वह भीलवाड़ा से कपड़े खरीदने जयपुर आई थी। नए डिजाइन के कपड़े दिखाने के बहाने व्यापारी उसे एक मकान पर ले गया। जहां उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। प्रताप नगर थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए बुलाया है। एसएचओ भजनलाल ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी 27 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह भीलवाड़ा में रेडिमेट कपड़ों का बिजनेस करती है। वह जयपुर के सांगानेर निवासी कपड़ा व्यापारी मुकेश से रेडिमेट कपड़े की खरीदारी करती रहती है। 18 सितम्बर को वह खरीदारी करने जयपुर आई थी। व्यापारी मुकेश से नई परचेजिंग करने आई थी। व्यापारी मुकेश नए डिजाइन के कपड़े दिखाने के बहाने पीड़िता को भैरव सर्किल प्रताप नगर स्थित एक मकान पर ले गया। जहां उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट कर जबरन दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी पीड़िता ने सप्ताहभर बाद व्यापारी मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।