अजमेर. अजमेर में एक रात में 500 मीटर दूर दो घरों में लूट और लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। लूट की कोशिश एक बिल्डर के घर में की गई। वहीं, एक जज के घर में चोरी करने में चोर कामयाब हो गए।सुबह जब चौकीदार घर पहुंचा तो उसे ताले टूटे हुए मिले, जिसकी सूचना उसने जज के रिश्तेदारों को दी। चोरी की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी थाने के जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। चोरों ने जज के मकान से सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों की नगदी चोरी की है। जज व उनका परिवार ओडिशा यात्रा पर गया हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचशील नगर, बी ब्लॉक निवासी जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुकेश कुमार जैन के घर देर रात चोरों ने घर में प्रवेश किया और अलमारियों के ताले तोड़कर सामान को बिखेरते हुए सारा सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब न्यायधीश के घर का चौकीदार पहुंचा तो उसे ताले टूटे हुए मिले। जिसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना जज के मामा प्रभात सोगानी को दी। मामा जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें घर के अंदर सामान बिखरा हुआ मिला और ताले टूटे हुए दिखे। इसकी सूचना उन्होंने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण थाने के जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जज सुकेश जैन के मामा प्रभात सोगानी ने बताया कि उनके भांजे सुकेश जैन जिला एवं सेशन न्यायाधीश है। वह अपने परिवार के साथ ओडिशा यात्रा पर गए हुए है। पीछे से उनके घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि भांजे को चोरी की जानकारी दी तो प्रारंभिक जांच में आया है कि चोर मकान से सोने-चांदी के जेवरात सहित 40 हजार रुपए नगदी लेकर गए हैं। हालांकि जब परिवार घर पहुंचेगा तो उसके बाद ही पता चल पाएगा कि क्या-क्या चोरी हुआ है। जज के मामा ने मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जज के घर हुई चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण, एएसआई कानाराम व थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया गया। मामले में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के मामा प्रभात सोगानी ने चोरी की शिकायत दी है। हालांकि घर में क्या सामान चोरी हुआ है वह परिवार के आने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अजमेर के पंचशील नगर बी ब्लॉक में देर रात बिल्डर मुकेश अहूजा के घर भी चोरों ने चोरी की कोशिश की। हालांकि परिवार की नींद खुलने के बाद उनके चिल्लाने पर दोनों चोर वहां से फरार हो गए। प्रॉपर्टी व्यवसाई के घर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसमें चोर उनके घर के बाहर रेकी करके ताले तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। देर रात हुई इस वारदात के बाद सिंधी समाज में आक्रोश है। समाज के प्रतिनिधियों द्वारा क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर लगातार हो रही चोरियों पर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY