जयपुर. घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। मेहमान आना शुरू हो चुके थे, कोई सजावट में व्यस्त था तो कोई मेहमानों के खाने-पीने की व्यवस्था करने में जुटा था। लड़की का भाई विनायक भी इसी काम-काज में व्यस्त था। अचानक खबर आई कि थोड़ी देर पहले बहन की शादी की तैयार कर रहे विनायक ने टंकी से कूदकर जान दे दी है। इस खबर के साथ ही मंगल गीतों से गूंज रहे घर में मातम पसर गया। घरवालों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। चार दिन बाद दुल्हन बनने वाली विनायक की बहन की खुशियां काफूर हो गई। मामला जयपुर के भगवती नगर का है। आरजेएस एग्जाम में पास नहीं होने से परेशान विनायक शर्मा(25) ने सोमवार को पानी की टंकी से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। महेश नगर थाना एसआई मुकेश ने बताया कि विनायक सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर से निकला। घर से 20 कदम की दूरी पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ा। इस दौरान पानी चालू करने वाले एक व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन विनायक ने उसकी बात नहीं सुनी। विनायक ने अपने परिजनों को बुलाने के लिए कहा। इसी दौरान विनायक पानी की टंकी पर लटक गया और कुछ ही सेकेंड में नीचे गिर गया। पुलिस ने बताया कि अगस्त में विनायक का आरजेएस का रिजल्ट आया था। इसमें वह पास नहीं हुआ था, पिछले कई महीनों से परेशान चल रहा था। उसे परेशान देखकर परिजनों ने समझाया था कि आरजेएस नहीं हुआ तो कोई बात नहीं, करियर में दूसरे विकल्प खुले हैं। इसके बाद भी विनायक डिप्रेशन में था। पुलिस ने बताया कि विनायक के ताऊजी की बेटी की शादी 4 नवंबर को है। घर में करीब 20 लोग रहते हैं। इसे लेकर पूरा परिवार तैयारियों में लगा हुआ था। किसी को भनक भी नहीं थी कि विनायक सुसाइड कर लेगा। हर कोई शादी को लेकर काफी बिजी चल रहा था। परिवार ने पुलिस को बताया कि विनायक भी शादी के काम में परिवार की मदद कर रहा था। अचानक उसे क्या हुआ, यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। उसे घर से निकलते हुए किसी ने नहीं देखा। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। विनायक शर्मा की कजिन की 4 नवंबर को शादी थी। सभी जॉइंट फैमिली में रहते हैं। परिवार सुबह झुंझुनूं टीका लेकर जाने की तैयारी में था। ज्यादातर लोग तैयार हो गए थे, इसी बीच विनायक ने टंकी से कूदकर सुसाइड कर लिया तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार ने झुंझुनू में टीके का प्रोग्राम टाल दिया है, हालांकि शादी तय समय पर होगी। विनायक के मां और पिता सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान बेटे की मौत से पिता बुरी तरह टूट चुके हैं। मां बार-बार बेहोश हो रही है। मां और पिता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया।

LEAVE A REPLY