– एसीबी का 3 ठिकानों पर छापा, एक किलो सोने के बिस्किट मिले
कोटपूतली. कोटपूतली में बुधवार सुबह 10 बजे से पीडब्ल्यूडी अकाउंटेंट के घर एसीबी का सर्च अभियान चल रहा है। कार्रवाई की भनक लगते ही सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया। यह सर्च अभियान आय से अधिक संपत्ति के मामले में किया जा रहा है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान ने बताया कि कोटपुतली में पीडब्ल्यूडी के अकाउंटेंट महिपाल सिंह के तीन ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान में एसीबी की जयपुर ग्रामीण एवं इंटेलिजेंस यूनिट के सहयोग से टीमों ने कार्रवाई करते हुए अकाउंटेंट महिपाल सिंह के ठिकानों से अनुमानित 2.63 करोड़ की संपत्ति की जानकारी मिली है। आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है। महिपाल सिंह फिलहाल नगर निगम जयपुर हैरिटेज में कार्यरत है। शेखावत के घर व ऑफिस में तलाशी की जा रही है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में और न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल के पास में कार्रवाई हो रही है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान ने बताया कि अभी तक की कार्रवाई में एसीबी को लगभग 2.63 करोड की संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है। जो इनकम के सोर्सेज से 200% अधिक है। कार्रवाई में कोटपुतली में आवासीय, व्यवसायिक एवं भूखंड सहित म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस में निवेश की जानकारी प्राप्त हुई है। 1995 में जूनियर अकाउंटेंट की पोस्ट पर बांसवाड़ा जलदाय विभाग में ज्वाइन किया था। उसके बाद लंबे समय तक कोटपूतली माइनिंग विभाग में रहे। माइनिंग डिपार्टमेंट से 2018 में कोटपूतली पीडब्ल्यूडी विभाग में अकाउंटेंट के रूप में 2 साल तक काम किया।कोटपूतली में मकान होने और 4 साल काम करने पर एसीबी टीम ने यहां कार्रवाई की। फिर सितंबर 2022 में नगर निगम जयपुर हेरिटेज में ट्रांसफर हो गया।

LEAVE A REPLY