जयपुर. सांगानेरी गेट महिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। यहां एक कुत्ता नवजात बच्चे को लेकर घूम रहा था। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो कुत्ता नवजात को छोड़कर भाग निकला। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बच्चे को उठाकर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाया। बच्चे का चेहरा कुत्ते खा चुके थे। डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के बारे में अभी तक महिला अस्पताल और पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। डॉक्टरों के कहने पर महिला अस्पताल के हाउस कीपिंग सुपरवाइजर सोहनलाल वर्मा ने अज्ञात के खिलाफ लाल कोठी थाने में मामला दर्ज कराया। लाल कोठी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लालकोठी थाने के एसआई राजेन्द्र यादव ने बताया कि शव एसएमएस हॉस्पिटल में रखवाया गया है। शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह बच्चा अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के पास मिला है। इस जगह पर कोई सीसीटीवी भी नहीं है। यहां बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा हैं। मौके पर मौजूद मजदूरों से भी पूछा तो किसी के पास कोई जवाब नहीं मिला।

LEAVE A REPLY