New Delhi, May 30 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses during the release of the benefits under PM CARES for Children Scheme via video conferencing, in New Delhi on Monday. (ANI Photo)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 22 नवंबर को रोजगार मेला के तहत 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटेंगे। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से जरिए इस प्रोग्राम में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर यह प्रोग्राम देशभर के 45 शहरों में होगा। मालूम हो कि पिछले महीने भी मोदी ने 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे थे। यह नियुक्तियां केंद्र सरकार के कई विभागों में की है। अब जिन पदों के लिए अपॉइंटमेंट लेटर्स दिए जाएंगे, उनमें शिक्षक, लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल जैसे पद शामिल हैं। कई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में गृह मंत्रालय के जरिए बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है। पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल भी शुरू किया जाएगा। इस मॉड्यूल के तहत सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स होगा। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकता और अखंडता, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ और भत्ते शामिल होंगे। जो उन्हें नीतियों और नई भूमिकाओं को निभाने में मदद करेंगे। उन्हें अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए igotkarmayogi.gov.in प्लेटफॉर्म पर कई कोर्स का पता लगाने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY