जयपुर. शहर में चल रही शादियों के कारण लोग अपने घर को सूना छोड़ कर जा रहे हैं। जिस का फायदा इन दिनों चोर जम कर उठा रहे हैं। कल जयपुर शहर में एक दर्जन से अधिक अलग-अलग थाना इलाकों में चोरी की बड़ी वारदातें हुई। कानोता,बस्सी,प्रताप नगर,मुहाना,चित्रकूट,महेश नगर,सोडाला,विधायकपुरी सहित कई थाना इलाकों में स्थित सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। कानोता इलाके में चोर एक मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। वारदात के समय परिवार के मुखिया ड्यूटी पर गए थे और अन्य सदस्य शादी में शामिल होने के लिए आगरा रोड पर थे। इसी दौरान पीछे से बदमाशों ने सूने पड़े मकान को निशाना बनाया। बदमाश मुख्य दरवाजे से मकान में घुसे और गेट का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया। बदमाशों ने चंद मिनटों में आलमारी तोड़ नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। कानोता थाना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बगराना आगरा रोड कानोता निवासी कमलेश मीना ने थाने में मामला दर्ज करवाया। कमलेश मीणा ने बताया कि वह सुबह 6 बजे ड्यूटी पर चली गई थी। दोपहर 3.30 बजे ड्यूटी से घर आई तो देखा कि मकान के अन्दर के गेटों के ताले टूटे हुए थे तथा कमरे में सामान बिखरा हुआ था। चोर बक्शे का कुंदा तोड़कर बैग में रखे जेवरात जिसमें मेरी पायल, कोनणी, माला, चुटकी और 35 हजार रुपए चुरा ले गए। वहीं प्रताप नगर में सेक्टर 26 प्रताप नगर में रहने वाले महावीर प्रसाद ने भी घर में चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई हैं। चोर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर और 50हजार चुरा ले गए। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई हैं। चित्रकूट निवासी मोहन सिंह ने भी रिपोर्ट दी हैं कि वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया था इसी दौरान सूने घर में बदमाश घुसे और ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया।आलमारी तोड़ी और वहां रखी नगदी और जेवरात लेकर भाग गए। इस प्रकार वैशाली और करणी विहार में भी चोरी की वारदातें हुई हैं। दोनों ही जगहों पर पूरा परिवार शादी में शिकरत करने के लिए गया था। पीछे से मकान सूना था बदमाशों ने घर में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम देकर भाग गए। वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया की घटना के बाद आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। हालांकि अभी तक कोई लीड पुलिस को नहीं मिली हैं।

LEAVE A REPLY