-कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी
जयपुर. राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत प्रदेश में अब 48,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 19 जनवरी तक चलेगी। वहीं इसके बाद 25 फरवरी से 28 फरवरी तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि सबसे पहले दैनिक भास्कर ने रीट भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने के साथ पदों की संख्या बढ़ने और फरवरी के आखरी सप्ताह में भर्ती परीक्षा के आयोजन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। दरअसल, 26 सितंबर 2021 को 15 हजार पदों पर आयोजित रीट लेवल-2 का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने रद्द कर दिया था। इसके बाद गहलोत ने 2022 में कुल 31 हजार 500 पदों पर लेवल-2 की भर्ती निकाली। इसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे। लेकिन भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के पहले सरकार ने एक बार फिर लेवल-2 के पदों को घटाकर लेवल-1 के पदों में बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद प्रदेशभर के युवाओं ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इसे लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। युवाओं के विरोध के बाद अब सरकार ने लेवल-2 में भी 1500 पदों की संख्या में इजाफा किया है।

-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी
रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 260 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित कुल 260 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए 32 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर 14 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 साल और प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 साल तय की गई है। भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 40 हजार से 55 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। ट्रेनी इंजीनियर I पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 150 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर I के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस देनी होगी।

LEAVE A REPLY