बाड़मेर. हाईवे पर फोटो शूट और रील्स बना रहे पांच लड़कों को बोलेरो कैंपर ने कुचल दिया। इनमें से तीन गंभीर घायल हैं। जानकारी के अनुसार सभी दोस्त हैं और सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड करने का शौक है। पांचों डेली अलग-अलग जगह जाकर रील्स बनाते थे। एक्सीडेंट में गंभीर घायलों को गुजरात के पालनपुर रेफर किया गया है। मामला बाड़मेर के धोरीमन्ना कस्बे का है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 7 बजे 11वीं में पढ़ने वाले गोविंद कुमार, हनुमान राम, सुनिल कुमार, रमेश कुमार और बुधराम नेशनल हाईवे-68 पर महंगे कैमरे से शूट कर रहे थे। तभी तेज गति से आ रही एक बोलेरो कैंपर ने इन्हें टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और चारों ओर खून ही खून फैल गया। हाईवे के ओवरब्रिज पर हुई इस घटना से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। ओवरब्रिज के नीचे खड़े लोगों ने जब कैंपर को कुचलते हुए देखा तो वे घटना स्थल पर पहुंचे। यहां से पांचों को धोरीमन्ना हॉस्पिटल लेकर आए।धोरीमन्ना एएसआई लाखाराम मायला ने बताया कि हादसे के बाद कैंपर ड्राइवर हीराराम पुत्र जस्सू राम निवासी छितर का पार बाड़मेर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। तीन घायल सुनील, हनुमान और गोविंद को सांचौर रेफर कर दिया था। हालत गंभीर होने पर तीनों गुजरात के पालनपुर रेफर किया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घायल सुनील पुत्र ओमप्रकाश घर का इकलौता बेटा है। उसके पिता किसान है। वहीं, नेड़ीनाड़ी निवासी हनुमान के पिता रूगनाथ मजदूरी करते हैं। तीसरा घायल गोविंद है जिसके दो भाई और दो बहन हैं। उसके पिता भी सूरत में मजदूरी करते हैं। हादसे में गंभीर घायल तीनों धोरीमन्ना के प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। तीनों शुक्रवार को एग्जाम देकर आए थे।

LEAVE A REPLY