– 90 दिनों में दुनिया की 10% आबादी को हो सकता है कोरोना
नई दिल्ली. चीन के बाद अब पूरी दुनिया में खतरा मडराने लगा है। चीन सरकार नए अस्पताल बनाने के लिए मजबूर हो गई है क्योंकि मरीजों की संख्या बढ़ते ही इलाज की व्यवस्था लचर हो गई है। इसी बीच शीर्ष महामारी विज्ञानी और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फेगल-डिंग ने अनुमान लगाते हुए बड़ी चेतावनी दी है। दुनिया की 10% आबादी अगले 3 महीने में कोरोना महामारी की चपेट में आ सकती है, जिसके कारण लाखों लोगों की मौत होने की संभावना है। दावा किया है कि चीन में अगले 90 दिनों में 60% से अधिक आबादी कोरोना से संक्रमित हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शी जिनपिंग सरकार द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद चीन में कोविड-19 के मामलों में भारी उछाल आया है। सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि जो भी संक्रमित हो रहा है, उसको संक्रमित होने दो, जो मर रहा है, उसे मरने दो। चीनी अधिकारियों ने 19 और 23 नवंबर के बीच कोरोना से चार मौतों की घोषणा के बाद से चीन ने बीजिंग में किसी भी मौत होने की जानकारी नहीं दी है। वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी रोगियों के लिए बीजिंग के श्मशान में से एक को हाल के दिनों में शवों से भर दिया गया है क्योंकि चीनी राजधानी में वायरस फैल गया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। दरअसल, चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद वहां संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग रही है, मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। दवाएं भी नहीं हैं, जहां हैं भी वहां लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। श्मशान में भी शवों की लाइन लगी हुई है। हालात इतने बुरे हैं कि यहां पुलिस तैनात है। ऐसी परिस्थितियों में अब भारत भी अलर्ट है।

LEAVE A REPLY