जयपुर. जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर आज से रेंडम सैंपलिंग शुरू हो गई। यहां इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के साथ 2 फीसदी यात्रियों के रेंडम सैंपल करने के निर्देश है। राजस्थान समेत पूरे देश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। राज्य में हेल्थ डिपार्टमेंट और उनके अधिकारी इस महामारी को लेकर अब उतना गंभीर नहीं दिख रहे है। यही कारण है कि स्वास्थ्य निदेशालय की आेर से दो दिन पहले जारी गाइड लाइन के मुताबिक अब तक जयपुर में रेंडम सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। इधर केन्द्र सरकार ने आज सभी राज्यों को एक आदेश जारी करते हुए अपने यहां सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य निदेशालय राजस्थान ने 23 दिसंबर को एक गाइडलाइन जारी की थी। इसमें सभी जिलों के सीएमएचओ को अपने-अपने एरिया में भीड़-भाड़ वाले एरिया जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, सब्जी मंडी, स्कूल समेत अन्य जगहों पर रेंडम सैंपलिंग शुरू करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन जयपुर सीएमएचओ की ओर से दूसरे दिन भी रेंडम सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं करवाई। पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में दूसरे शहरों और राज्यों से लोग विंटर वैकेशन मनाने जयपुर पहुंच रहे है। इस कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर इन दिनों जबरदस्त भीड़ है। जयपुर सीएमएचओ सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य निदेशालय को सीएमएचओ की ओर से स्टाफ, वाहन व अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है। जयपुर सीएमएचओ ने अपने यहां सैंपलिंग करने और उन्हें टेस्टिंग लैब तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त स्टाफ और संसाधन नहीं होने की बात कही है। इधर जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर आज से रेंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है। आज दोपहर करीब 1 बजे एक प्राइवेट चार्टर विमान विदेश से आया था, जिसमें आए सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग करके उनके सैंपल लिए गए है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक यहां दो काउंटर लगाए गए है। इसमें एक पर स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है, जबकि दूसरे पर सैंपल लेने का काम। यहां इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के साथ 2 फीसदी यात्रियों के रेंडम सैंपल लिए जा रहे है। इधर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेट्री डॉ. मनोहर अगनानी ने आज एक पत्र सभी राज्यों के हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसीपल सेक्रेट्री को लिखा है। इसमें उन्होंने कोरोना महामारी की आशंका को देखते हुए हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद केन्द्र सरकार के सहयोग से जो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की गई थी उन्हें फंक्शनल मोड पर रेडी करने के निर्देश दिए है।
- अजब गजब
- करियर
- कर्मचारी संघ
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- सेहत
- हेल्थ & फिटनेस