– शादी की योजना से लेकर खाने की पसंद तक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया खुलासा
नई दिल्ली. राहुल गांधी ने शादी की योजना से लेकर खाने की पसंद और अपनी पहली नौकरी से लेकर भारतीय संस्कृति सहित कई सवालों पर खुलकर बात रखी। यह बताया कि अगर वे प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश के लिए क्या करना चाहेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से चलते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक खास इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने हर छोटे-मोटे पहलुओं पर बात की और अपने निजी अनुभवों और आदतों के बारे में सवालों का जवाब देते हुए बताया। राहुल गांधी से सवाल किया गया कि उन्हें खाने में क्या पसंद है, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी मिल जाता है खा लेता हूं। हालांकि कटहल और मटर पसंद नहीं है। जब मैं घर पर होता हूं तो खाने पीने को लेकर सख्त हो जाता हूं, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैं कश्मीरी पंडित के घर में पैदा हुआ जो इलाहाबाद आ गए थे। पापा के पिताजी पारसी थे।
राहुल गांधी से पूछा गया कि आप 8 से 10 आइसक्रीम खा सकते हैं, जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि 1 कभी 2 हो जाती है। राहुल गांधी ने खुलासा किया कि दादी कि मौत के बाद स्कूल जाने से मना कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने बताया कि बोर्डिंग स्कूल जीवन को कुछ शिक्षक जो बहुत अच्छे थे। राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें पहली नौकरी लंदन में मिली और और उसमें 25000 से लेकर 3000 पाउंट सैलरी मिली। उन्होंने बताया कि यह नौकरी उन्हें 24 से 25 साल की उम्र में मिली थी।
– कब करेंगे राहुल गांधी शादी
राहुल गांधी से सवाल किया गया कि वे शादी कब करेंगे, जिसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब कोई सही लड़की मिलेगी तो शादी कर लूंगा। एक ही शर्त है कि लड़की इंटेलिजेंट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माता-पिता की शादी बहुत ही शानदार रही थी, इसलिए शादी के बारे में उनके ख्याल बहुत ऊंचे हैं। वे भी ऐसा ही किसी जीवनसाथी चाहते हैं।
-प्रधानमंत्री बनने पर देश के लिए क्या करेंगे
इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को बदल दूंगा। मैं उत्पादन करने वाले लोगों की मदद करूंगा.जिनके छोटे बिजनेस हो सकते हैं.जो संघर्ष कर रहे होंगे और मैं उन्हें उन बिजनेसों को बढ़ाने और उन्हें बड़ा बनाने में मदद करूंगा। मुझे लगता है कि भारत को बहुत से छोटे बिजनेसों को बड़े बिजनेसों में बदलने की आवश्यकता है क्योंकि हम जिस वास्तविक समस्या का सामना कर रहे हैं वह बेरोजगारी है। इसके साथ मैं उन लोगों की रक्षा करूंगा जो कठिन समय से गुजर रहे हैं। किसान, मजदूर, नौजवान जो बेरोजगार हैं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें लगे कि उन्हें इस देश में सुरक्षा प्राप्त है। राहुल गांधी ने बताया कि ज्यादा गुस्सा आने पर वे एकदम चुप हो जाते हैं या फिर कहते हैं कि ‘डोंट डू डैट’। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां के साथ गुस्से के दौरान बातचीत के बारे में बताया। कांग्रेस ने इस इंटरव्यू को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है। यूट्यूब में राहुल गांधी के नाम से बने वेरीफाइड चैनल में इस इंटरव्यू को अपलोड किया गया है, जो अभी 11वें नंबर पर टेंड्र कर रहा है।
- अजब गजब
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- चुनाव आयोग
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- मस्त खबर