अजमेर. नेशनल हाईवे-8 पर रानी बाग रिसॉर्ट के पास गुरुवार देर रात 12:30 बजे के करीब गैस टैंकर और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के 500 मीटर का क्षेत्र आग का गोला बन गया। चार लोग मौके पर ही जिंदा जल गए, इनमें से तीन की वहीं मौत हो गई। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह एक और घायल की मौत हो गई। इस तरह इस हादसे में अब तक चार लोगों की जान चली गई है। हाईवे से गुजर रहे दो ट्रक समेत कई दोपहिया भी आग की चपेट में आ गए। आग लगने के बाद तेज धमाके भी होते रहे। हादसे में गैस टैंकर और मार्बल ब्लॉक लेकर जा रहे ट्रेलर के ड्राइवर जिंदा जल गए। इनमें से पाली के गांव सिरमा के रहने वाले लूम सिंह पुत्र गुमान सिंह (38) गैस टैंकर के चालक थे। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से तीन को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है। धमाका इतना तेज था कि मिश्रीपुरा और गरीब नवाज कॉलोनी समेत आसपास के एरिया में आग फैली गई। 10 मकान भी चपेट में आ गए। आग से प्रभावित करीब 10-12 घरों को खाली करा लिया गया है। आग लगने से कई घरों में दरारें आ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। घटनास्थल पर मौजूद सुराना पोल फैक्ट्री के चौकीदार हुसैन ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि यह कई किमी तक सुनाई दिया। सूचना मिलते ही रात 1 बजे कलेक्टर अंशदीप और SP चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY